Current affairs in hindi : June 2021
Q.1. जून 2021 में कौन तैनो यूरिया को बाजार में लायेगा ?
Ans. भारतीय
किसान उर्वरक सहकारी
Q.2. कोरोना
वायरस के बाद किस
देश में बर्ड फ्लू
H10N3 का पहला मामला सामने
आया है ?
Ans. चीन
Q.3. न्यूजीलैंड
के किस खिलाड़ी को
कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
अवॉर्ड से सम्मानित किया
गया है ?
Ans. काइल
जेमिसन
Q.4. किस
विभाग के अंतर्गत आने
वाले आरडीएसओ को बीआईएस का
पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है
?
Ans. उपभोक्ता
मामलों के विभाग
Q.5. वाइस
एडमिरल का नाम बताइए,
जिन्होंने एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ
मैटेरियल का कार्यभार संभाला
है ?
Ans. संदीप
नैथानी
Q.6. भारतीय
रेलवे ने किस महीने
में अब तक का
सबसे अधिक 114.8 एमटी माल ढ़लाई
करने का रिकॉर्ड बनाया
है ?
Ans. मई
Q.7. किस
राज्य सरकार ने ईडव्ल्यूएस में
मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा
की है ?
Ans. महाराष्ट्र
सरकार
Q.8. त्सांग
यिन-हंग ने कितने
समय में सबसे तेज़
गति से विश्व की
सबसे ऊंची चोटी माउंट
एवरेस्ट पर फतह करने
का रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans. 25 घंटे
50 मिनट
Q.9. 2 जून
को भारत में कौन
सा दिवस मनाया जाता
है ?
Ans. तेलंगाना
स्थापना दिवस
Ans- संजीत
Q.11. WHO ने
भारत में दूसरी लहर
के लिए जिम्मेदार
कोरोना वायरस के वैरिएंट (B.1.617.2 स्ट्रेन. का
नाम क्या रखा है?
Ans- डेल्टा
Q.12. राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग (NHRC. के नए अध्यक्ष
कौन होंगे?
Ans- अरुण
कुमार मिश्रा
Q.13.बी.
श्याम को किस देश
में भारत के अगले
राजदूत के रूप में
नियुक्त किया गया है?
Ans- आइसलैंड
Q.14. मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी के नए मुख्य
सलाहकार के रूप में
किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- अलपन
बंदोपाध्याय
Q.15. वर्ष
2021 के लिए ‘डब्ल्यूएचओ महानिदेशक
विशेष मान्यता पुरस्कार’ से किसे सम्मानित
गया है?
Ans- हर्षवर्धन
Q.16. कौन
सी अंतरिक्ष एजेंसी अनुसंधान उद्देश्यों के लिए 28 स्क्विड
और लगभग 5,000 वाटर बियर को
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजेगी?
Ans- नासा
Q.17. दक्षिण
चीन सागर के थिटू
द्वीप के पास चीन
की अवैध मौजूदगी को
लेकर किस देश ने
कड़ा रुख अख्तियार कर
लिया है?
Ans- फिलीपींस
Q.18 किस
संगठन ने किसानों के
लिए दुनिया का पहला नैनो
यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid. लॉन्च किया है?
Ans- IFFCO
Q.19. इंडियन
प्रीमियर लीग (IPL. 2021 के शेष मैच
अब किस देश में
आयोजित किए जाएंगे?
Ans- संयुक्त
अरब अमीरात
Q.20. सार्वजनिक
क्षेत्र के बैंकों (PSB. ने
कोविड 19 के इलाज के
लिए कितनी राशि तक का
असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने
का निर्णय लिया है?
Ans- 5
लाख रुपये
Q.21. केंद्र
सरकार ने किसकी अध्यक्षता
में कोविड सामग्री पर वस्तु एवं
सेवा कर (जीएसटी. छूट
की जांच के लिए
एक पैनल का गठन
किया?
Ans- कोनराड
के संगमा
Q.22. किस
देश ने दो-बच्चों
की कड़ी नीति को
समाप्त करते हुए हर
जोड़े को तीन बच्चे
पैदा करने की अनुमति
दी है?
Ans- चीन
Q.23. हाल
ही में खबरों में
रहा बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान किस
राज्य में स्थित है?
Ans- कर्नाटक
Q.24. नितिन
राकेश और जेरी विंड
ने संयुक्त रूप से अपनी
किस पुस्तक के लिए इंटरनेशनल
बिजनेस बुक ऑफ द
ईयर अवार्ड 2021 जीता है?
Ans- Transformation in Times of Crisis
Q.25. मूडी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है?
Ans-9.3%
Current affairs in hindi : June 2021
Q.1. असम राइफल्स के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
Ans- प्रदीप चंद्रन नायर
Q.2. अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (RDSO. केंद्र सरकार की ‘एक देश, एक मानक’ योजना में शामिल होने वाला पहला मानक निकाय बन गया है। RDSO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans- लखनऊ
Q.3. 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII. के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- टी वी नरेंद्रन
Q.4. केंद्र सरकार ने भारत और किस देश के बीच सतत शहरी विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans- जापान
Q.5. पुणे में CSIR-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (CSIR-NCL. ने प्राकृतिक तेलों का उपयोग करके पानी कीटाणुरहित करने के लिए कौन सी तकनीक विकसित की है?
Ans- स्वास्तिक
Q.6. किसने "मॉडल किरायेदारी अधिनियम" प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
Ans. केंद्रीय मंत्रिमंडल
Q.7. 3 महीने की अवधि के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT. के अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
Ans- जगन्नाथ विद्याधर महापात्र
Q.8. बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम (CDP. के तहत पायलट चरण के लिए कितने बागवानी समूहों का चयन किया गया है?
Ans- 12
Q.9. 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में, हर साल किस तारीख को ‘विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (World Neglected Tropical Diseases– NTD. दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया है?
Ans-30 जनवरी
Q.10. किस देश ने एस्ट्राजेनेका, फाइजर और मॉडर्ना कोविड -19 टीकों के मिश्रण और मिलान की सिफारिश की है ?
Ans- कनाडा
Q.11. किस देश में बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले इंसान का पहला मामला सामने आया है?
Ans- चीन
Q.12. तेलंगाना ने 2 जून को अपना वां स्थापना दिवस मनाया?
Ans-8 वां
Q13. किस एनबीएफसी कंपनी ने अदार पूनावाला को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है?
Ans- मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड
Q.14.. किस आईआईटी संस्थान ने वास्तविक समय के परिवेश तापमान को रिकॉर्ड करने के लिए अपनी तरह का पहला इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT. उपकरण – AmbiTag विकसित किया है?
Ans- आईआईटी रोपड़
Q15. इब्राहिम बदुशा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक प्रसिद्ध थे?
Ans- कार्टूनिस्ट
Q16. ग्लोबल पैरेंट्स डे यानी वैश्विक माता-पिता दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
Ans- 1 जून
Q17. किस कंपनी ने पहली एशिया प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद लांच की है?
Ans- माइक्रोसॉफ्ट
Q18. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मेंढक की एक नई प्रजाति “लिटोरिया मीरा” (Litoria mira. की खोज की गई है?
Ans- न्यू गिनी
Q.19. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सतत शहरी विकास के लिए किस देश के बीच हुए एमओसी को मंजूरी दे दी है ?
Ans. जापान
Q.20. हशमतुल्लाह शाहिदी को किस क्रिकेट टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है ?
Ans. अफगानिस्तान
Q.21. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
Q.21. ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत "खर्ग" में आग लगने के बाद किस खाड़ी में डूब गया है ?
Ans. ओमान की खाड़ी
Q.23. नरेंद्र सिंह तोमर ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की है ?
Ans. मिनी-किट
Q.24. सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Ans. अरुण कुमार मिश्रा
Q.25. किस राज्य सरकार ने अंकुर (Ankur. नाम की एक योजना शुरूआत की है ?
Ans. मध्य प्रदेश सरकार
Q.26. केंद्र सरकार ने किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है ?
Ans. हैदराबाद
Q.27. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर को भारत के सबसे पुराने किस अर्द्धसैन्य बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
Ans. असम राइफल्स
Q.28. सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स का कौनसा संस्करण जारी किया है ?
Ans. तीसरा
Q.29. चीन के द्वारा "कृतिम सूर्य" परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या है ?
Ans. EAST
Q.30. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?
Ans. रंजीत सिंह दीसले
Q.31. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है ?
Ans. मालदीव
Q.32. 5 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व पर्यावरण दिवस
Q.33. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?
Ans. रक्षा मंत्रालय
Q.34. किसने "मॉडल किरायेदारी अधिनियम" प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
Ans. केंद्रीय मंत्रिमंडल
Q.35. किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?
Ans. बिहार
Q.36. भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
Ans. 200 मिलियन डॉलर
Q.37. केंद्र सरकार ने कितनी हाईटेक सबमरीन बनाने के प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है ?
Ans. 6 हाईटेक सबमरीन
Q.38. केंद्र सरकार ने टीईटी प्रमाण-पत्र की मान्यता सात साल से बढ़ाकर कितनी कर दी है ?
Ans. उम्र भर
Current affairs in hindi
यह भी पढ़े 👇